| Answer» संसाधनों के आयोजन और संरक्षण के लिए निम्न बातें ध्यान में रखनी चाहिए:- सर्वप्रथम किसी एक देश या क्षेत्र की इकाई गिनेजानेवाली उपयोग में लिये गये, अभी भी उपयोग में लिये जानेवाले या संभवित संसाधनों की उपलब्धि और विशेषताओं की जानकारी प्राप्त करना ।जिन संसाधनों की मात्रा सीमित है या अनवीनीकरणीय है, उनका वैज्ञानिक ढंग दोहन करना चाहिए और उनका उपयोग अनिवार्य हो तभी करना चाहिए ।जिन संसाधनों की मात्रा बढ़ाई जा सके उनके विकास के लिए प्रयत्न करने चाहिए ।जिन संसाधनों की वर्तमान में सहज रूप में उपलब्धता हो उन्हें अनुचित ढंग की बदले भावी आवश्यकता को ध्यान में रखकर टिकाए रखना चाहिए ।जो सीमित मात्रा में उपलब्ध है ऐसे संसाधनों को बनाए रखने, तकनीकि विकास द्वारा उनके वैकल्पिक स्रोतों की खोज लंबे समय तक बनाए रखना लाभदायक है ।
 |