1.

संसद के दोनों सदनों में कौन-सा सदन अधिक शक्तिशाली है?​

Answer»

लोकसभा और राज्यसभा यह दो सदन हैं। अगर आप बात करें इन दोनों सदनों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली कौन है, तो इसका जवाब है लोकसभा।

1). क्योंकि हमारे संविधान में लोकसभा को राज्यसभा से ज्यादा शक्तियां प्रदान की गई हैं।

2). वहीं लोकसभा के स्पीकर को राज्यसभा के चेयरमैन से ज्यादा शक्तियां प्रदान की गई है अब इसे पूरा साफ दिखाई देता है कि लोकसभा राज्यसभा से कहीं ज्यादा शक्तिशाली है

3). वहीं अगर बात करें लोकसभा के मेंबर्स की तो उन्हें जनता के द्वारा चुना जाता है। जबकि राज्य सभा के मेंबर्स को जनता के द्वारा नहीं चुना जाता, तो इससे भी लोकसभा की ज्यादा शक्ति का प्रदर्शन होता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions