InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सन्तुलित कीमत किसे कहते हैं ? |
|
Answer» जिस कीमत पर माँग और पूर्ति दोनों समान न हों ऐसी स्थिति में ग्राहक और विक्रेता दोनों असंतुष्ट रहते हैं । लेकिन जिस कीमत पर माँग और पूर्ति दोनों समान होते हैं उस कीमत पर ग्राहक और व्यापारी दोनों संतुष्ट रहते हैं । अर्थात् ग्राहक जितनी इकाई की माँग करता है विक्रेता भी उतनी ही इकाई की पूर्ति करना चाहते हैं । इसलिए इस कीमत को संतुलित कीमत कहते हैं । |
|