1.

`SO_(2)` किस प्रकार से एक वायु प्रदूषक है ।

Answer» (i) `SO_(2)` तीक्ष्ण गंध वाली विषैली गैस है । मानव व पशुओं के लिए यह हानिकारक है ।
(ii) इसके कारण मनुष्यों में यह विभिन्न श्वसन रोगों जैसे - अस्थमा , श्वसन शोध (bronchities) आदि होते है ।
(iii) `SO_(2)` की उच्च सान्द्रता फूलों की कलियों में कड़ापन उतपन्न करती है जिससे कलियाँ पौधों से शीघ्र गिर जाती है ।
(iv) `SO_(2)` के कारण आँखों में जलन होती है , आँखे लाल हो जाती है तथा आँसू निकलने लगते है ।
(v ) `SO_(2)` ह्रदय तथा फेफड़ो की अनेक बीमारियों का कारण है ।
(vi ) `SO_(2)` जल में घुलकर `H_(2)SO_(3)` अम्ल बनाती है । `SO_(2) + H_(2)O to H_(2)SO_(3)`
इससे कागज , कपड़ा , चमड़ा, पेन्टा आदि का रंग पीला पद जाता है । यह लोहे का क्षय करती है ।
`SO_(2)` गैस पेड़ों में क्लोरोफिल बनने की प्रिक्रिया को कम करती है । इसे क्लोरोसिस (Chlorosis ) कहते है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions