1.

‘सोई चतुरंग संग दल लहियत है’ पंक्ति का भावार्थ लिखिए।

Answer»

कवि ने वसंत-वर्णन में वसंत को ऋतुओं का राजा बताते हुए उसके आगमन का रूपक द्वारा वर्णन प्रस्तुत किया है। राजा वसंत अपने सारे राज-समाज के साथ प्रकृति के विशाल प्रांगण में पधार रहे हैं। उनके साथ उनकी सेना भी है। कवि ने वसंत ऋतु में वनों,और उपवनों में फूलों से भर गए, हरे-भरे वृक्षों को राजा वसंत की चतुरंगिणी सेना बताया है। वर्ण-वर्ण के वृक्ष ही इस सेना में सम्मिलित गज-सेना, घुड़सवार, रथ सेना तथा पैदल सेना, ये चार अंग हैं। इसीलिए कवि ने ‘चतुरंग दल’ कहा है।



Discussion

No Comment Found