Saved Bookmarks
| 1. |
Son66.इस अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-अधिक लगता है और अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अब नए शोध से उम्मीद की जा रही है कि सौर ऊर्जा के संग्रहण के लिए कागज़ या कपड़ों पर सौरaबारसेल की कार्य क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता।यह शोध किया है-करेन ग्लिसन, एलेक्जेंडर, माइकल कसेल व उनके मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़टेक्नोलॉजी के साथियों ने। उन्होंने साधारण कागज, कपड़े या प्लास्टिक पर सौर सेल को प्रिंट करने कीविधि खोज निकाली है। इन्होंने कुछ नए विशेष पदार्थों का निर्माण कर यह भी सिद्ध कर दिया है किप्रकार भी फोटोवोल्टिक सेल बनाए जा सकते हैं। वास्तव में यह किसी प्रिंटर से फोटो या कोई सामग्री प्रिंटपाँचकरने जैसा है। इसमें विशेष स्याही का प्रयोग किया जाता है। एक विशेष प्रिंटर से कम-से-कमप्रिंटआउट लेने पर कागज़ पर रंगीन चतुर्भुजों जैसी श्रृंखला दिखाई देती है। यही कागज़ प्रिंट सौर सेल यासोलर सेल बन जाता है।i. सौर ऊर्जा को एकत्र करके रखना दुष्कर क्यों है ?ii. इस क्षेत्र में नए शोध से क्या उम्मीद की जा रही है?iii. यह शोध किसने किया है?iv. कागज़ पर सोलर सेल कैसे बनाया जा सकता है?प्राकृतिक तौर से प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा को एकत्र कर रखना अत्यंत दुष्कर कार्य है। इसके लिए सौरसेल की आवश्यकता पड़ती है जिसमें सर्य से प्राप्त ऊर्जा को एकत्रित कर आवश्यकतानुसार प्रयोग कियासेल को प्रिंट कर, सौर इंस्टालेशन की लागत काफ़ी कम की जा सकती है। इन्हें आप मोड़कर अपनी जेबमें रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बार-बार मोड़े जानेपर भी इस कागजी सौरजा सके। पारंपरिक रूप से सौर सेल में इस्तेमाल होनेवाले इनएक्टिव मेटेरियल व अवयवों के कारण स्थान |
|
Answer» don't write this MUCH BIG questions it is very confusing for anyone and NOBODY will answer this type of question if u want to ask them ask in simpler context specially hindi |
|