1.

स्पेक्ट्रमी रासायनिक श्रेणी क्या है ? दुर्बल क्षेत्र लिगेंड तथा प्रबल क्षेत्र लिगेंड में अन्तर स्पष्ट कीजिए |

Answer» क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन ऊर्जा (CFSE) विभिन्न लिगेंडो के लिए अलग-अलग होती है | जब लिगेंड को उनकी बढ़ती हुई CFSE के क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो प्राप्त श्रेणी को स्पेक्ट्रमीरासायनिक श्रेणी कहते है | दुर्बल क्षेत्र लिगेंड के लिए d-कक्षकों का विपाटन कम होता है और इसलिए `(Delta_(0))` का मान कम होता है जबकि प्रबल क्षेत्र लिगेंड के लिए `CFSE (Delta_(0))` का मान अधिक होता है |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions