1.

सर टामस ‘हे’ के मैना पर दया-भाव के क्या कारण थे ?

Answer»

सर टामस ‘हे’ के मैना पर दया-भाव दिखाने के कई कारण थे –

1. मैना और ‘हे’ की पुत्री मेरी दोनों सहचरी थीं ।
2. सेनापति ‘हे’ नाना साहब के घर आया-जाया करते थे । अर्थात् उनमें पहले से ही मित्रता के संबंध थे ।
3. सेनापति ‘हे’ मैना को अपनी पुत्री के समान प्यार करते थे । अतः सेनापति ‘हे’ को मैना अपनी ही पुत्री के समान नजर आने लगी ।
4. सेनापति ‘हे’ की पुत्री मेरी का दुःखद निधन हो चुका था । मैना में उन्हें अपनी पुत्री की छवि दिखाई देने लगी ।
5. ये सहृदय और संवेदनशील थे । इसलिए सर टामस ‘हे’ ने मैना पर दया-भाव दिखाया ।



Discussion

No Comment Found