1.

सर्च इंजन का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।

Answer»

सर्च इंजन इण्टरनेट पर किसी भी विषय के बारे में सम्बन्धित । जानकारियों को देने के लिए प्रयोग होता है। यह एक प्रकार की ऐसी वेबसाइट होती है, जिसके सर्च बार में किसी भी टॉपिक को लिखते हैं, इसके बाद उससे सम्बन्धित सभी जानकारियाँ प्रदर्शित हो जाती हैं।

उदाहरण

⦁    Google – http://www.google.com
⦁    Yahoo – http://www.yahoo.com
⦁    Hotbot – http://www. hotbot.com
⦁    AltaVista – http://www. altavista.com



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions