1.

सरल आवर्त गति करते हुए एक कण का आयाम A , आवर्तकाल T तथा सम्पूर्ण ऊर्जा E है । ज्ञात कीजिये - (i) विस्थापन y=0 से `y = A/2` तक पहुंचने में लगा समय । (b) ` y = A/2` से y = A तक पहुँचने में लगा समय । (iii) साम्य स्थिति से चलकर `T/8` तथा `T/4` समय के बाद कण का विस्थापन । , (iv) `y = A/2` पर कण की गतिज ऊर्जा (K ) तथा स्थितिज ऊर्जा (U ) । विस्थापन जिस पर कण की गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा समान हो ।

Answer» (i) `T/12` (ii) `T/6` (iii) `A/(sqrt(2)),A` (iv) `K = (3E)/4, U = E/4` `


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions