1.

सर्वोच्च न्यायालय का विवादों को निबटाने का अधिकार क्षेत्र की जानकारी दीजिए ।

Answer»

उच्चतम न्यायालयों में तीन प्रकार के विवादों के विषय में अपील की जा सकती है ।

(i) उच्च न्यायालय के किसी भी निर्णय अथवा आदेश विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील हो सकती है, बशर्ते उच्च न्यायालय ऐसा प्रमाणपत्र दे कि इस विषय में संविधान के अर्थघटन का प्रश्न निहित है ।

(ii) दीवानी दावों के निर्णयों के विरुद्ध बशर्ते कि उसमें कानून का कोई मुद्दा शामिल हो, तो उच्चतम न्यायालय में अपील की जा सकती है ।

(iii) उच्चतम न्यायालय फौजदारी दावों के निर्णयों के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील हो सकती है ।

  • उच्चतम न्यायालय स्वयं, निचले न्यायालयों को किसी भी निर्णय के विरुद्ध, उन्हें अपील करने की स्वीकृति दे सकती है ।
  • उच्चतम न्यायालय, स्वयं अपने द्वारा दिये गये निर्णयों के विषय में पुनर्विचार कर सकती है, यदि उसे ऐसा आभास हो कि किसी केस में महत्त्वपूर्ण कानूनी प्रश्न निहित हैं तो उच्चतम न्यायालय किसी भी न्यायालय में चलनेवाले केस को अपने न्यायालय में स्थानांतरित कर सकती है ।
  • उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को भारत के किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है ।


Discussion

No Comment Found