Saved Bookmarks
| 1. |
सर्वोच्च न्यायालय का विवादों को निबटाने का अधिकार क्षेत्र की जानकारी दीजिए । |
|
Answer» उच्चतम न्यायालयों में तीन प्रकार के विवादों के विषय में अपील की जा सकती है । (i) उच्च न्यायालय के किसी भी निर्णय अथवा आदेश विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील हो सकती है, बशर्ते उच्च न्यायालय ऐसा प्रमाणपत्र दे कि इस विषय में संविधान के अर्थघटन का प्रश्न निहित है । (ii) दीवानी दावों के निर्णयों के विरुद्ध बशर्ते कि उसमें कानून का कोई मुद्दा शामिल हो, तो उच्चतम न्यायालय में अपील की जा सकती है । (iii) उच्चतम न्यायालय फौजदारी दावों के निर्णयों के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील हो सकती है ।
|
|