स्थानान्तरी कृषि अथवा स्थानान्तरणीय कृषि (अंग्रेज़ी: SHIFTINGCULTIVATION) कृषि का एक प्रकार है जिसमें कोई भूमि का टुकड़ा कुछ समय तक फसल लेने के लिये चुना जाता है और उपजाऊपन कम होने के बाद इसका परित्याग कर दूसरे टुकड़े को ऐसी ही कृषि के लिये चुन लिया जाता है।