1.

स्थनीय थानध्यन को पत्र लिखकर साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट लिहावाई।​

Answer»

ong>Answer

सेवा में,

स्टेशन हाऊस आफिसर,

पुलिस डिवीजन नम्बर 3,

जींद शहर।

विषय : साईकल चोरी

मान्य महोदय,

मैं लखन बुक डिपो मोरा गेट, जींद से किताब लेने के लिए आज दस बजकर 46 मिनट पर अपना साईकल खड़ा करके भीतर गया। साईकल का ताला भी ठीक था। 10 बजकर 55 मिनट पर बाहर आया तो देखा कि साईकल बाहर नहीं था।

इधर-उधर पूछताछ करने पर भी साईकल नहीं मिल सका। इस समय 11 बज कर 22 मिनट हुए हैं और आपकी सेवा में यह रिपोर्ट भेज रहा हूं। मेरा साईकल नया है। अभी लिए दो मास ही हुए है। साईकल ‘एटलस’ ब्रांड का हरे रंग का है। मुझे आशा ही नहीं, दृढ़ विश्वास है कि आप सतर्कता से मेरा साईकल ढूंढवा कर दिलवा देंगे। आपकी कृपा होगी।

भवदीय,

देवेन्द्र सहगल,

595-आर, माडल टाऊन, जींद।

Explanation:

please MARK me as brainliest



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions