InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
स्तनधारी तथ पक्षियों में ओक्सिजनित तथा विऑक्सिजनित रुधिर को अलग करना क्यों आवश्यक है? |
| Answer» स्तनधारी तथा पक्षियों में उच्च तापमान को बनाये रखने के लिए अपक्षाकृत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ऑक्सिजनित और विऑक्सिजनित रुधिर को ह्रदय और बाएं भाग से आपस में मिलने से रोकना परम आवश्यक है। इस प्रकार बंटवारा शरीर को उच्च दक्षतापूर्ण की पूर्ति करता है । | |