1.

स्त्रियों की निम्न सहभागिता के प्रमुख कारणों को समझाइए।

Answer»

स्त्रियों की निम्न सहभागिता के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं

⦁    संयुक्त परिवार का दायित्व और समय की कमी
⦁    स्त्रियों में शिक्षा का निम्न स्तर,
⦁    बारम्बार शिशु जन्म
⦁    बढ़ती जनसंख्या के कारण रोजगार के सीमित अवसर
⦁    महिलाओं को घर से बाहर न निकलने देने व उनकी कमाई न खाने जैसे रूढ़िवादी विचार।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions