1.

सत्ता विश्लेषण का सिद्धान्त अर्थात् क्या ? समझाओं ।

Answer»

राज्य सरकारे जो कार्य करती है वे एक-दूसरे से अलग होते है ।

  • सरकार के तीनों अंगों के कार्य एक-दूसरे से अलग-अलग होते हैं । प्रत्येक कार्य में एक विशेष प्रकार की निपुणता की आवश्यकता होती है ।
  • अर्थात् अलग-अलग अंगों द्वारा, अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जाना चाहिए, सरकार का कार्य सरल और सुगम बने इसके लिए सत्ता का विभाजन करना आवश्यक है ।
  • विधायिका को कानून निर्माण की सत्ता है । वह उसका दुरुपयोग न कर सके, इसके लिए कार्यपालिका तथा न्यायपालिका को अनेक ऐसी सत्ताएँ दी गयी हैं, जो विधायिका के ऊपर नियंत्रण रखने का कार्य करती हैं ।
  • इसी प्रकार कार्यपालिका पर विधायिका तथा न्यायपालिका का नियंत्रण रखा जाता है, तथा न्यायपालिका तथा कार्यपालिका पर नियंत्रण रखने की अनेक सत्ताएँ प्रदान की गयी हैं ।


Discussion

No Comment Found