1.

Summary of Bharat vandana kavita by suryakant tripathi nirala in hindi

Answer»

महाकवि ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी’ द्वारा रचित 'मातृ वंदना' कविता देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कविता है। उन्होंनेअपनी कविता 'मातृ वंदना' के माध्यम से मातृभूमि भारत के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति भाव प्रदर्शित किया है। अपने जीवन में स्वार्थ भाव तथा जीवन भर के परिश्रम से प्राप्त फल को निराला जी ने माँ भारती के चरणों में अर्पित करते हैं।

उन्होंने ने इस कविता के जरिये से हर भारतवासी को अपने देश के प्रति कर्तव्य तथा फर्ज को निभाने के लिए प्रेरित किया है। निराला जी कहते हैकि अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र रखना और उसके सम्मान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देना ही हर देशवासी का कर्तव्य है।

#LEARN more:

READ more at brainly.in/question/14068717



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions