InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सूनापन दूर करने के लिए कवि सतीश जायसवाल कोन कोन से उपाय करते है |
|
Answer» सूनापन दूर करने के लिए कवि सतीश निम्न उपाय करता है-(1). सूनापन दूर करने के लिए कवि सतीश घर के सामने चौखट पर चिड़ियों के लिए धान की बालियां लटकाता है।(2) घर के अंदर आइना रखता है जिससे वह अपने परछाई देख सके।(3). घर के अंदर आइना रखता है ताकि चिड़ियों की चहल - पहल से उसके घर के सूनापन दूर हो सके। |
|