InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
। सूर्य,ड. निम्न शब्दों में से तत्सम एंव तद्भव शब्दों को छाँटिए:-सूत, सत्य,ऊँचा काच.विलोम शब्द लिखिए:-140 |
Answer»
Explanation: तत्सम शब्द संस्कृत भाषा के दो शब्दों, तत् + सम् से मिलकर बना है। तत् का अर्थ है - उसके, तथा सम् का अर्थ है – समान। अर्थात - ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है, उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।तद्भव शब्द की परिभाषा:तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं। |
|