InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सूत्र `m=m_0/sqrt(1-(v^2//c^2))` के आधार पर समझाए की किसी वास्तु की चल की प्रकाश की चल तक नहीं पहुँच सकती । |
| Answer» वास्तु की चाल v बढ़ते जाने पर उसका द्रव्यमान m बढ़ता जाएगा तथा इस कारन इसे त्वरति करने वाला बल भी बढ़ता जायेगा । यदि वास्तु की चाल प्रकाश की चाल C के बराबर हो, तो सूत्रानुसार उसका द्रव्यमान अनंत होगा तथा आवशयक बल भी अनंत होगा। चूँकि अनंत बल संभव नहीं है, अतः चाल भी प्रकाश की चाल तक नहीं पहुँच सकती । | |