InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सूत्र-संयुग्मन या युग्मानुबन्धन संचार तन्त्र में ऐसिटाइलकोलीनेस्टेरेज के अभाव में क्या होगा? |
| Answer» ऐसिटाइलकोलीनेस्टेरेज एन्जाइम दो तन्त्रिका कोशिकाओं के बीच सूत्र-युग्मन (synapse) में बनता है। तंत्रिका आवेग एक तन्त्रिका कोशिका के ऐक्सॉन में होकर जब युग्मानुबन्धन पर पहुँचता है तो सिनैप्टिक थैलियों में ऐसिटाइलकोलीन नामक रासायनिक पदार्थ भर जाता है। यह पदार्थ प्रेरणा को युग्मानुबन्धन के पार ले जाता है। शीघ्र ही ऐसिटाइल- कोलीनेस्टेरेज नामक एन्जाइम ऊतक में बनता है तथा ऐसिटाइल का कोलीन तथा ऐसिटेट में विघटन कर देता है। इससे नयी प्रेरणा युग्मानुबन्धन से एक-दिशात्मक रूप से संचारित होती है। अत: यदि ऐसिटाइलकोलीनेस्टेरेज का अभाव होगा तो प्रेरणा एक न्यूरॉन (तन्त्रिका कोशिका) से दूसरी न्यूरॉन में नहीं पहुँच पाएगी। | |