1.

स्वाधीनता आंदोलन के कुछ जागरण गीतों का एक संकलन तैयार कीजिए।

Answer»

स्वाधीनता आंदोलन के कुछ जागरण गीतों का एक संकलन विद्यार्थी अपने विद्यालय के पुस्तकालय के संबंधित पुस्तकों से ज्ञात करें। यह एक क्रियाकलाप संबंधी प्रश्न है।

कुछ अतिरिक्त जानकारी :  

यह प्रश्न में अंतर पाठ्यपुस्तक के जाग तुझको दूर जाना है से लिया गया है। इस पाठ में महादेवी वर्मा के द्वारा रचित गीत में स्वतंत्र आंदोलन के परिस्थितियों का अंकन है।इस गीत में कवित्री भारतीयों को भीषण कठिनाइयों की चिंता न कर के निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। वह कहती है कि कोमल बंधनों को तोड़कर स्वतंत्रता प्राप्ति के लक्ष्य प्राप्त करना प्रत्येक भारतीय के प्रथम कर्तव्य है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

सपनों को सत्य रूप में ढालने के लिए कवयित्री ने किन यथार्थपूर्ण स्थितियों का सामना करने को कहा है।

brainly.in/question/15648744

जाग तुझको दूर जाना' स्वाधीनता आंदोलन की प्रेरणा से रचित एक जागरण गीत है। इस कथन के आधार पर कविता की मूल संवेदना को लिखिए।

brainly.in/question/15648743



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions