1.

स्वछता हम सभी के लिए लाभदायक है। यदि आप स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने के लिए कोई तीन कार्य करने के लिए कहा जाए तो आप किन काय्रो को करना पसंद करेंगे और क्यों । 220 - 250

Answer» ONG>ANSWER:

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिये देश-प्रदेश का युवा निम्न तरह की गतिविधियों के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है :

● पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़-पौधों और वृक्षारोपण करेंगे।

● शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलायें।

● अपने आस-पास रखे कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिये लोगों को बतायें।

● कॉर्टून और चित्रों के जरिये लोगों को स्वच्छता के सही मायने समझायें।

● स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे।

● गंदगी नहीं फैलाएंगे और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करेंगे।

● सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाये रखने संबंधी अभियान चलाएंगे।

● पान, गुटका और तम्बाकू जैसे उत्पादों का सेवन करने वालों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।

● सरकारी संस्थानों, स्कूलों और घरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को शिक्षित बनाएंगे।

● स्वच्छता के लिए नालियों की गंदगी, नदियों के आस-पास जमे कूड़े-कर्कट, सड़कों की सफाई करेंगे।

● संगीत, नाटक और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के जरिये लोगों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाएंगे।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions