1.

सविंधान के कार्य बताइये|

Answer» संविधान का कार्य निम्नलिखित है :\xa0(i) संविधान\xa0का पहला काम यह है कि वह बुनियादी नियमों का एक ऐसा समूहउपलब्ध् कराये जिससे समाज के सदस्यों में एक न्यूनतम समन्वय और विश्वासबना रहे।(ii) संविधान का दूसरा काम यह स्पष्ट करना है कि समाज में निर्णय लेने की शक्ति किसके\xa0पास होगी। संविधन यह भी तय करता है कि सरकार कैसे\xa0निर्मित होगी।(iii) संविधान\xa0का तीसरा काम यह है कि वह सरकार द्वारा अपने नागरिकों पर लागू किये जाने वाले कानूनों पर कुछ सीमाएँ लगाए। ये सीमाएँ इस रूप में मौलिक होती हैं कि सरकार कभी उसका उल्लंघन नहीं कर सकती।(iv) संविधान\xa0का चौथा काम यह है कि वह सरकार को ऐसी क्षमता प्रदान करे जिससे वह जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सके और एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए उचित परिस्थितियों का निर्माण कर सके।


Discussion

No Comment Found