1.

स्वराज्य दल क्या है।

Answer»

धारासभा में प्रवेश कर सरकार की अयोग्य नीतियों का विरोध करने के उद्देश्य से मुंशी चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरु ने स्वराज्य दल की स्थापना की थी।

  • नवम्बर, 1923 में आयोजित धारासभाओं के (केन्द्रीय और कुछ प्रांतों) चुनाव में स्वराज्य दल के उम्मीदवार चुनकर आने से स्पष्ट बहुमत मिला ।
  • केन्द्रीय धारासभा में दल के नेता के रूप में मोतीलाल नेहरु और बंगाल प्रांत के नेता के रूप में चितरंजनदास का चयन किया गया ।
  • धारासभा में सरकारी नीतियों का विरोध तथा जनता के प्रश्नों पर सरकार का ध्यान देने हेतु विवश किया ।
  • सन् 1925 के जून माह में चितरंजन दास का अवसान होने से ‘स्वराज्य दल’ कमजोर पड़ने लगा । सरकार का सहयोग देने के लिए इसके कई नेताओं ने ‘नेशनल दल’ की स्थापना की ।
  • सन् 1926 में मद्रास प्रांत के अलावा सभी प्रांतों में इस दल की भारी पराजय हुई और स्वराज्य दल की प्रतिष्ठा कम हुई ।


Discussion

No Comment Found