Saved Bookmarks
| 1. |
Tantara ke krodh ka kya karan tha |
|
Answer» तंतारा बहुत क्रोधित हो गया क्योंकि उसे लगा कि लोग उसका तथा वामीरो का विवाह नहीं होने देंगे । क्रोध के कारण उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। • यह कहानी निकोबार द्वीप की है। तंतारा तथा वामीरो के गावों में यह रीत थी कि गांव से बाहर विवाह नहीं किया जा सकता। • क्रोध में आकर तंतारा ने पूरे बल के साथ अपनी तलवार जमीन में घोंप दी , वह एक सिरे से दूसरे सिरे तक तलवार से जमीन को चीरता हुआ ले आया जिससे द्वीप के को टुकड़े हो गए। |
|