1.

तड़ित की चमक तथा गर्जन साथ - साथ उत्पन्न होते हैं। लेकिन चमक दिखाई देने के कुछ सेकण्ड बाद गर्जन सुनाई देती है। ऐसा क्यों होता है?

Answer» तड़ित की चमक तथा गर्जन साथ-साथ उत्पन्न होते हैं परन्तु प्रकाश की गति बहुत तीव्र (`3xx10^(8)ms^(-1)` ) है जबकि ध्वनि की गति (`344ms^(-1)` ) अपेक्षाकृत बहुत कम है इसलिए गर्जन देर से सुनाई देती है जबकि चमक तत्काल दिखाई दे जाती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions