InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
तेलियों की बात सुनकर वाज़िद क्यों घबराया? |
|
Answer» तेलियों ने घड़े के तेल को देख, चख और सूंघकर बताया कि वह दो महीने पुराना है। अली ख्वाजा ने घड़े में छः महीने पहले तेल भरा था। इससे साबित हो गया कि वाजिद ने अली का तेल निकालकर बाद में उसमें दूसरा तेल भरा। पुराना तेल निकालने पर उसे घड़े में रखी मोहरें जरूर मिली होंगी। तेलियों की बात सुनकर अली को लगा कि उसकी चोरी पकड़ी जाएगी, इसलिए वह घबरा गया। |
|