1.

तेरी हर हकीकत से रूबरू हो गया हूं मैं , ये पर्दा किस बात का कर रही है  एक मैं हु की आंखों से आंसू नही रुक रहे एक तू है कि हँसके बात कर रही है ​koi nhi bn rha ​

Answer» HLO ☺️☺️: बिन मौसम कभी बरसात नहीं होतीचाँद के बिना कभी रात नहीं होतीअपनी तो आदत ही ऐसी हैंआपको GOOD MORNING किये बिनादिन की शुरुआत नहीं होतीGOOD MORNING DEARHlo ☺️☺️: अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती हैकूछ इस क़दर खो जाते हैतेरे यादों में की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है!GOOD MORNING DEARExplanation:Hlo ☺️☺️: हमसे भुलाया ही नहीं जाता,एक मुखलिस का प्यार;लोग जिगर वाले हैं,जो रोज नया महबूब बना लेते हैं! Hlo ☺️☺️: मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना;मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना!Hlo ☺️☺️: प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई;दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई;दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई;दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!Hlo ☺️☺️: तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी;वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी;नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर;पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!


Discussion

No Comment Found