| 1. |
Three formal or informal letter in hindi |
|
Answer» (1) 108,सिविल लाइन्स, अानंदपुर से रमेश / रमा पाठक अपने प्राचार्य, दलाल कनिष्ठ महाविद्यालय, अानंदपूर को छात्रव्रत्ति प्रदान करने हेतु अावेदन पत्र प्रदान करता है | रमेश पाठक, • 108,सिविल लाइन्स, अानंदपूर - 416416 22 अप्रैल, 2019 सेवा में, श्रीमान प्राचार्य जी, दलाल कनिष्ठ महाविद्यालय, अानंदपूर - 416416 विषय : छात्रव्रत्ति प्रदान करने हेतु अावेदन | महोदय, निवेदन है कि मैं अापके महाविद्यालय की 10 वी कक्षा का छात्र हूँ | मेरा अनुक्रमांक 14 है | मैने सन 2017 मै 9 वी कक्षा मे उचित गुण लाके छात्रव्रत्ति के लिये चुना गया था | पर अभी तक कोइ इसके सम्बंधित प्रतिक्रिया नही अायी | अत: अापसे प्रार्थना है कि महाविद्यालय के विद्यार्थी सहायक कोष से मुझे छात्रव्रत्ती प्रदान करने की क्रुपा करें , आशा हैं कि आप जल्द ही इसपर कार्य करेंगे |अापकी इस क्रपा के लिये मै सदैव आपका अाभारी रहूँगा| भवदीय, रमेश पाठक| |
|