1.

तन्त्रिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं?अथवातन्त्रिका तन्त्र के मुख्य भाग कौन-कौन से हैं?  

Answer»

तन्त्रिकाएँ मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं

1. संवेदी तन्त्रिका ये उद्दीपनों को केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र तक पहुँचाती हैं।

2. प्रेरक या चालक तन्त्रिका ये मस्तिष्क या मेरुरज्जु से आदेश को सम्बन्धित कंकाल पेशी या ग्रन्थि तक पहुँचाती है।

3. मिश्रित तन्त्रिका ये उद्दीपन व प्रेरणा दोनों का संवहन करती हैं।



Discussion

No Comment Found