1.

तो एक और आंदोलन का मसला मिल गया – फुसफुसाकर कही गई यह बात –क. किसने किस प्रसंग में कही ?ख. इससे कहनेवाले की किस मानसिकता का पता चलता है ?

Answer»

क. यह बात रजनी के पति रवि ने पेरेंट्स मीटींग के दौरान कही । रजनी ने भाषण देते समय प्राइवेट स्कूल के टीचर्स की समस्याओं का जिक्र किया । कुछ अध्यापकों को अधिक तनख्वाह पर हस्ताक्षर कराकर कम तनख्वाह दी जाती है । रजनी इस अन्याय का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें आंदोलन चलाने की सलाह देती है । तब रवि के मुँह से अनायास ही निकल जाता है कि तो एक और आंदोलन का मसला मिल गया।

ख. इससे इस मानसिकता का पता चलता है कि यह इस झमेले में पड़ना नहीं चाहता है । जोर जबरदस्ती से उसे शामिल कर लिया गया है । अर्थात् वह अपने सामाजिक दायित्य के प्रति उदासीन है।



Discussion

No Comment Found