InterviewSolution
| 1. |
Today hindi activityबड़े भाई से अलार्म घड़ी मंगवाने के लिए पत्र लिखे |
|
Answer» परीक्षा भवन नई दिल्ली 21 मार्च 2018 आदरणीय भाई साहब सादर प्रणाम अभी पिछले महीने आपका कृपा पत्र प्राप्त हुआ. जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सब प्रसन्न चित्त है यहां मैं बिल्कुल स्वस्थ एवं प्रसन्न हूं. आप मेरी पढ़ाई की ओर से निश्चिंत रहे मैं अपनी सामर्थ्य के अनुसार भरपूर परिश्रम कर रहा हूँ. नवंबर में हमारी परीक्षाएं होने वाली है, मुझे आशा है मेरा परीक्षा फल आपको निराश नहीं करेगा.आप मेरे खाने-पीने और खर्चे को लेकर चिंतित ना रहा करें. आपकी कृपा से भोजन ठीक मिल रहा है और आपके भेजे हुए पैसे से अच्छा काम चल जाता है. इस बार यदि संभव हो तो एक हाथ की घड़ी खरीदने के लिए 500 रूपए भेजने का कष्ट करें पुरानी घड़ी खराब हो जाने से सुबह कॉलेज आने जाने और पढ़ने आदि के समय का अनुमान ठीक ढंग से नहीं हो पाता. समय जानने के लिए दूसरे साथियों का मुंह ताकना पड़ता है और अब तो परीक्षाएं भी निकट है इस समय एक घड़ी सर्वाधिक आवश्यक प्रतीत हो रही है. आशा है, आपको मेरी आवश्यकता अनावश्यकता नही लगेगी. घर में सब कैसे हैं मां और पिता जी को मेरा चरण स्पर्श, छोटो को प्यार पत्र का उत्तर शीघ्र दीजिएगl |
|