1.

त्सुनामी के समय क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए ?

Answer»

क्या करना चाहिए:-

त्सुनामी की सूचना मिलते ही समुद्रतट से सुरक्षित दूरी पर चले जाना चाहिए ।

  • रेडियो अपने साथ रखना चाहिए तथा प्रशासनतंत्र की सूचनाओं के अनुसार कार्य करने चाहिए ।
  • नई बस्तियों तथा इमारतों के निर्माण के समय त्सुनामी के पहलू को भी ध्यान में लेना चाहिए ।
  • मेन्युव वनस्पति त्सुनामी के प्रभाव को समग्रतया घटाती है । इसलिए हमें यह प्रयास करना चाहिए कि इसका फैलावा बढ़े ।

क्या न करें:

  • समुद्र किनारे स्थित ऊँचे मकानों के ऊपर आश्रय न लें क्योंकि वे विनाशक लहरों के प्रभाव से टूट सकते हैं ।
  • त्सुनामी उतरने के बाद भी प्रशासन द्वारा जब तक सूचना न मिले समुद्रतट की ओर न जाए ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions