1.

टार्च बेचने वाले किस प्रकार की स्किल का प्रयोग करते हैं? क्या इसका 'स्किल इंडिया' | प्रोग्राम से कोई संबंध है?

Answer»

टार्च बेचने वाले  मार्केटिंग स्किल का प्रयोग करते हैं।  

वह लोगों को अपनी टॉर्च की विशेषता और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताता है और लोगों को अपने टॉर्च खरीदने के लिए राज़ी कर लेता है।

टॉर्च बेचने के लिए वे लोगों से कहते हैं कि आजकल तो सब जगह अंधेरा छाया हुआ है। यह अंधेरा घर और बाहर दोनों जगह है । आदमी अंधेरे में भटक जाता है। उसे कुछ दिखाई नहीं देता है । वह कभी भी गिर सकता है । शेर ,चीते, सांप ,बिच्छू चारों ओर घूम रहे हैं। इन सब से बचने के लिए अंधकार में प्रकाश की जरूरत है, इसलिए सूरत छाप टार्च खरीदो और अपने चारों ओर फैले अंधेरे को दूर करो।

हां, 'स्किल इंडिया' प्रोग्राम से इसका संबंध है। मार्केटिंग स्किल्स को स्किल इंडिया प्रोग्राम अपने उत्पादों को बेचने में उपयोग कर सकते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

भीतर के अँधेरे की टार्च बेचने और ‘सूरज छाप' टार्च बेचने के धंधे में क्या फ़र्क है? पाठ के आधार पर बताइए।

brainly.in/question/15647898

लेखक ने 'सूरज छाप' टार्च की पेटी को नदी में क्यों फेंक दिया? क्या आप भी वही करते?

brainly.in/question/15647878



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions