InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    टायफाइड ज्वर के रोगजनक का नाम बताइए | इस रोग का संचरण एवं लक्षणों का वर्णन कीजिए | | 
                            
| 
                                   
Answer» टायफाइड ज्वर (Typhoid fever) का योग-जनक सल्मोनेला टाइफी (Salmonella typhhi)नामक जीवाणु हैं | रोग का संचरण- यह रोगजनक आमतौर से संदूषित (Contaminated) भोजन और पानी द्वारा छोटी आँत में प्रवेश कर जाता हैं और वहाँ से रुधिर द्वारा शरीर के अंगो में पहुँच जाता हैं | आयुर्विज्ञान ने एक चिरप्रतिष्ठित मामला, मैरी मैलन (उपनाम टाइफाइड) हैं | वह पेशे से रसोइया थी, जो खाना वह बनाती थी, उसके द्वारा वर्षो तक टाइफाइड वाहक (Typhoid Carrier) के रूप में टाइफाइड फैलाती रही | रोग के लक्षण- (i)रोगी को लगाकर उच्च ज्वर (`39^(@)` से `40^(@)C`)आना,(ii)कमजोरी आना, (iii)आमाशय में पीड़ा,(iv)कब्ज, (v)सिर-दर्द |  | 
                            |