InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ट्रांजिस्टर की क्रिया हेतु निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है ?A. आधार, उत्सर्जक और संग्राहक क्षेत्रों की आमाप और अपमिश्रण सांद्रता समान होनी चाहिए।B. आधार क्षेत्र बहुत बारीक और कम अपमिश्रित होना चाहिए।C. उत्सर्जक सन्धि अग्र दिशिक बायस है और संग्राहक सन्धि पश्चदिशिक बायस है।D. उत्सर्जक सन्धि और संग्राहक सन्धि दोनों हे अग्र दिशिक बायस हैं। |
|
Answer» Correct Answer - B::C ट्राँजिस्टर हेतु `(beta)=(I_(C))/(I_(B))` अथवा `I_(B)=(I_(C))/(beta)` `R_("input")=(V_("input"))/(V_(B))` `R_("input")=(V_("input"))/(I_(B))*beta` अर्थात `R_("input")prop (1)/(I_(C))` अतः `R_("input")` धारा के व्युत्क्रमानुपाती होता है। उच्च संग्राहक धारा हेतु `R _("input ")` अल्प होना चाहिए तथा आधार क्षेत्र बहुत क्षीण होता है। उत्सर्जन सन्धि अग्र दिशिक बायस तथा संग्राहक सन्धि पश्चदिशिक बायस होती है। |
|