InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ट्रांजिस्टर में उत्सर्जक व संग्राहक की तुलना में आधार को बहुत पतला क्यों बनाया जाता है? |
|
Answer» ट्रांजिस्टर में कोटरों तथा इलेक्ट्रॉनों के संयोग को कम करने के लिए आधार को अत्यधिक पतला बनाया जाता है। इस स्थिति में उत्सर्जक से आने वाले अधिकांश कोटर (अथवा इलेक्ट्रॉन ) आधार के आर-पार विसरित होकर संग्राहक पर पहुँच जाते हैं। अतः संग्राहक-धारा उत्सर्जक -धारा के लगभग बराबर होती है, आधार-धारा अपेक्षाकृत बहुत क्षीण होती है। ट्रांजिस्टर द्वारा शक्ति -प्रवर्धन तथा वोल्टा-प्रवर्धन का यही मुख्य कारण है। यदि आधार क्षेत्र को पर्याप्त मोटा बनाया जाता तो उत्सर्जक से आने वाले आवेश-वाहक अधिकतर आधार में ही उदासीन हो जाते तथा संग्राहक-धारा बहुत क्षीण होती तथा ट्रांजिस्टर का कोई उपयोग नहीं हो पाता। |
|