1.

ट्राफिक समस्या दूर करने के उपाय समझाइए ।

Answer»

यदि आप विद्यार्थी हो और वाहन चलाने के लाइसन्स नहीं है तो आप वाहन नहीं चलाये । ट्राफिक समस्या के समाधान में आप इस तरह योगदान दे सकते है ।

  • अनिवार्य संजोग न हो तो अनावश्यक ओवरटेक न करें ।
  • साइकिल, स्कूटर आदि द्विचक्रीय वाहन मार्ग के बांयी तरफ ही चलाने चाहिए ।
  • चालु वाहन में मोबाइल फोन में बात न करे । अनिवार्य हो तो वाहन एक तरफ रोककर ही बात करें ।
  • 108 तथा एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड के वाहन को पहले जाने दे ।
  • अनावश्यक होर्न बजाकर शोर न करें ।
  • ट्राफिक सिग्नल के नियमों का पालन करें ।
  • नजदीक के स्थानों पर चलकर जायें या साइकिल का उपयोग करे ।
  • रात्रि में जरूरी हो तभी डिपर लाईट का उपयोग करें ।


Discussion

No Comment Found