1.

तुम्हारे चित्रों में रंग है, भावना है, लेकिन रचना नहीं है। तुम्हें मालूम होना चाहिए कि चित्र इमारत की ही तरह बनाया जाता है- आधार, नींव, दीवारें, बीम, छत; और तब जाकर वह टिकता है- यह बात क. किसने, किस संदर्भ में कही? ख. रज़ा पर इसका क्या प्रभाव पड़ा?

Answer»

तुम्हारे चित्रों में रंग भावना है, लेकिन रचना नहीं है।

• ( क ) यह बात प्रसिद्ध फोटोग्राफर हेनरी ने कहीं है जब वे श्रीनगर की यात्रा पर थे तथा सय्यद हैदर रजा के चित्रों की प्रदर्शनी में शामिल थे।

• उनका मानना था कि रजा ने चित्र तो बनाए थे लेकिन उनमें कोई भावना नहीं दिखाई देती।

• चित्रकारी उस प्रकार होती है जैसे भवन निर्माण। निर्माण के सभी तत्व मौजूद न होंगे तो इमारत कैसे बनेगी।

• उन्होंने कहा कि चित्रकारी में रचना की जरूरत होती है।

• ( ख ) रजा ने इस बात को सकारात्मक रूप से लिया तथा अपनी चित्र कला में और निखार लाने का प्रयत्न किया तथा वे सफल भी हुए।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions