1.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. …………………………. में राजा महेन्द्र प्रताप ने ‘राष्ट्रीय सरकार’ की स्थापना की ।2. रोलेट एक्ट के विरोध करने पर ………………………. के दिन गाँधीजी को गिरफ्तार किया गया ।3. जलियावाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए …………………………… की नियुक्ति की गयी ।4. असहयोग आन्दोलन को दिसम्बर, 1920 में …………………………… अधिवेशन में स्वीकृति मिली ।5.  ई.स. ………………………….. में मद्रास राज्य में चुनाव हुए ।

Answer»

1. (अफगानिस्तान)

2. (6 अप्रैल, 1919)

3. (हंटर कमीशन)

4. (नागपुर)

5. (1926)



Discussion

No Comment Found