InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
उदाहरण के साथ व्याख्या करें-वृहत पोषक, सूक्ष्म पोषक, हितकारी पोषक, आविष तत्व तथा अनिवार्य तत्व । |
|
Answer» (i) जिन तत्वों की आवश्यकता पौधों को अधिक मात्रा में होती है वृहत पोषक तत्व (Macro Nutrients) कहलाते हैः जैसे-N, P, S, Ca, Mg आदि । पादप ऊतक में इनकी सांद्रता 1-10 mg/L शुष्क मात्रा में होती है । (ii) जिन तत्वों की आवश्यकता पौधों को बहुत कम मात्रा में होती है, सूक्ष्म पोषक तत्व (Micro Nutrients) कहलाते है । (iii) जिन तत्वों की उच्च पादपों में वृहत तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों के अतिरिक्त आवश्यकता होती है, हितकारी पोषक तत्व (Beneficial Nutrients) कहलाते हैं : जैसे - Na, Si, Co, Se आदि । (iv) वे खनिज तत्व जो पौधों के लिए हानिकारक होते हैं या जिस सांद्रता में वे पादप ऊतक के शुष्क भर को 10 प्रतिशत तक घटा सकते हैं, आविष तत्व (Toxic Elements) कहलाते हैं । (v) वे तत्व जो पौधे की उपापचयी क्रियाओं में सीधे तौर पर सम्मिलित होते हैं और उनकी कमी से पौधों में निश्चित लक्षण देते हैं, अनिवार्य तत्व (Essential Elements) कहलाते हैं । |
|