1.

उन्हें क्या खबर कि चौधरी आज आँखें बदल लें, तो यह सारी ईद मुहर्रम हो जाए।' – इस कथन का आशय स्पष्ट कीजिए।

Answer»

वह कहना चाहता है कि ईद मुहर्रम होगी अगर चौधरी ने पैसे उधार देने से इनकार कर दिया।

 EXPLANATION:

"1) अगर चौधरी ने अपनी आँखें फेर ली हैं, तो ईद मुहर्रम में समाप्त हो जाएगी, लेखक यह बताना चाहता है कि चौधरी ऋणदाता है जिसने सभी ग्रामीणों को पैसा वितरित किया है।

2) जब चौधरी ने उन्हें पैसे आवंटित किए तो ग्रामीण ईद त्योहार मना सकते हैं।

3) अगर चौधरी ने पैसे उधार देने से इनकार कर दिया, तो कोई भी ईद नहीं मना पाएगा, इसलिए लेखक यह कहना चाहता है कि चौधरी अपसेट हैं तो कोई भी ईद नहीं मना सकता है,

4) क्योंकि ईद हर्ष और उल्लास का त्यौहार है, लेकिन मोहर्रम दुख का त्यौहार है, इसलिए वह कहना चाहता है कि ईद मुहर्रम होगी अगर चौधरी ने पैसे उधार देने से इनकार कर दिया।"



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions