|
Answer» भारत में “विविधता में एकता” की प्रसिद्ध अवधारणा बिल्कुल सटीक बैठती है। ये एक बेहद आम विषय है जिस पर विद्यार्थियों को चर्चा के लिये या किसी परीक्षा अथवा स्कूलों में निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिये दिया जाता है। यहाँ हम आपको “विविधता में एकता” पर बेहद सरल और विभिन्न शब्द सीमाओं के साथ लिखा हुआ निबंध उपलब्ध करा रहें हैं जिसका उपयोग विद्यार्थी किसी भी अवसर पर कर सकते हैं।
विविधता में एकता पर निबंध (यूनिटी इन डाइवर्सिटी एस्से)
FIND here some essays on Unity in Diversity in HINDI language for students in 100, 150, 200, 250, 300, and 400 words.
विविधता में एकता पर निबंध 1 (100 शब्द)
“विविधता में एकता” का अर्थ है अनेकता में एकता। कई वर्षों से इस अवधारणा को साबित करने वाला भारत एक श्रेष्ठ देश है । भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर “विविधता में एकता” देखने के लिये ये बहुत स्पष्ट है क्योंकि अपने धर्म के लिये एक-दूसरे की भावनाओं और भरोसे को बिना आहत किये कई कई धर्मों, नस्लों, संस्कृतियों, और परंपराओं के लोगों का एक साथ रहते हैं। मनोवैज्ञानिक, वैचारिक, राजनीतिक, धार्मिक, बहु-भाषी, शारीरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि के ढ़ेर सारे भिन्नताओं के बावजूद भी एकता के अस्तित्व पर “विविधता में एकता” ध्यान केन्द्रित करता है। ज्यादा विविधता से एकता में ज्यादा जटिलता होती है। नस्ल, धर्म, जाति, उप-जाति, समुदाय, भाषा और बोली की अधिक विविधता के बावजूद भी भारत में लोग एक हो के रहते हैं। भारत में लोग बहुत ही आध्यात्मिक और स्वाभाव में भगवान से डरने वाले होते हैं इसलिये वो सभी के धर्म को आदर देते हैं।
|