1.

उपेक्षणीय मोटाई कि ऐलुमिनियम कि एक पट्टी एक समान्तर प्लेट संधारित कि दोनों प्लेटो के ठीक मध्य में रख दी जाती है | उसकी धारिता पर क्या प्रभाव पड़ेगा , यदि - (i) पट्टी विधुत रूपेण पृथक्कृत हो तथा (ii) पट्टी ऊपर वाली प्लेट से जुड़ी हो |

Answer» (i) यह श्रेणी क्रम में जुड़े दो संधारित्रों के तुल्य है जिनमे से प्रत्येक के पट्टों की बीच की दुरी `d/2` है | प्रत्येक की धारिता ` C_(1) = (in_(0)A)/(d//2) = (2in_(0) A)/(d)`
अतः तुल्य धारिता `(in_(0)A)/(d)` होगी | इस प्रकार की संधारितो की धारिता पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ेगा |
(ii) ऐसे संधारित्रों के तुल्य होगा जिसकी पट्टों के बीच की दुरी `d/2` है |
` therefore C = (in_(0) A)/(d/2)= (2in_(0)A)/(d)` अर्थात धारिता दो गुनी हो जाएगी |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions