

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
उर नगर के बारे में आप कया जानते हैं |
Answer» नगर व्यवस्था - उर नगर की खुदाई (1930) में कई बातों की जानकारी प्राप्त होती है -(क) गलियां टेढ़ी-मेढ़ी और तंग या छोटी थी ।(ख) उसमें नगर नियोजन का अभाव था क्योंकि घरों के भूखंडों का आकार एक जैसा नहीं था । जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं था ।(ग) घर की छत के पानी की निकासी आंगन में होती थी ताकि भारी वर्षा से बाहर की कच्ची गलियां कीचड़ से न भरे ।(च) घर के बाहर की ओर खिड़कियां नहीं होती थी । रोशनी के लिए कमरों के दरवाजे घर के आंगन में खुलते थे ताकि घर की गोपनीयता बनी रहे ।(छ) लोग अंधविश्वासी थे । कई शकुन अपशकुन संबंधी बातें पट्टिकाओं पर लिखी मिली हैं ।(ज) लोग कब्रिस्तान में मृतकों को दफनाते थे । कुछ लोग घरों में फर्श के नीचे भी दफनाये हुए प्राप्त हुए हैं । | |