1.

उत्पादक और अनुत्पादक जनसंख्या अर्थात् क्या ? ।

Answer»

उत्पादक जनसंख्या – जो जनसंख्या उत्पादन में योगदान देती हो उसे उत्पादक वर्ग या सक्रीय जनसंख्या कहते हैं । जैसे – 15 से 64 वर्ष के लोगों को उत्पादक आयुवर्ग के नाम से जानते हैं ।

अनुत्पादक जनसंख्या : जो व्यक्ति उत्पादन में योगदान न देता हो उसे अनुत्पादक आयु वर्ग कहते हैं । जिसमें 0 से 14 वर्ष एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का समावेश होता है । इनके अलावा अपंग, अपाहिज, गृहिणी आदि का समावेश होता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions