InterviewSolution
| 1. |
ऊँची जन्मदर के लिए सामाजिक कारणों की चर्चा कीजिए । |
|
Answer» भारत में जन्मदर को घटाने के प्रयत्न किये है । फिर भी जन्मदर अभी भी ऊँची है । जिसके लिए आर्थिक, सामाजिक तथा अन्य परिबल जवाबदार है । यहाँ हम सामाजिक परिबलों (कारणों) की चर्चा करेंगे : (1) सार्वत्रिक विवाह प्रथा : भारत में विवाह एक धार्मिक संस्कार है । अविवाहित व्यक्ति को समाज संदेह की नजर से देखता है । जिससे बचने के लिए तथा सामाजिक दबाव के कारण सभी विवाह बंधन से जुड़ते हैं । विकसित देशों की तुलना में भारत में प्रत्येक स्त्री विवाह करती है । इस प्रकार सार्वत्रिक विवाह प्रथा के कारण जन्मदर ऊँची होती है । (2) कम उम्र में विवाह और विधवा पुनःविवाह : देश में बाललग्न रोकने का कानून है फिर भी अनेक विस्तारों में छोटी उम्र में विवाह होते हैं । उसमें भी विशेष करके स्त्रियों का कम उम्र में विवाह होने से प्रजननकाल लंबा होता है । और जन्मदर ऊँची होती है । विधवा पुनःविवाह कानून द्वारा अमल होने से उसे व्यापक समर्थन मिला है । जिससे विधवा पुनःविवाह सामान्य होने से जन्मदर ऊँची होती है । पुत्र प्राप्ति की इच्छा : भारत में पुरुष प्रधान समाज है । (3) पुत्री की अपेक्षा पुत्र को अधिक महत्त्व देने के तीन कारण है :
(4) संयुक्त परिवार प्रथा : भारत में ग्रामीण विस्तारो में संयुक्त कुटुंब प्रथा व्यापक प्रमाण में है । परिणाम स्वरूप यहाँ बालक के पालन-पोषण की जवाबदारी परिवार के सभी सदस्यों में बट जाती है । बालक बोझारुप नहीं बनता है । इससे भी जन्मदर ऊँची होती है । |
|