1.

ऊनी वस्त्र बुनते समय आप कौन-कौन सी सावथानियाँ रखेंगे।

Answer»

ऊनी वस्त्रों को बुनते समय निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए-

  1. बुनाई करने लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की सलाइयों का प्रयोग करें।
  2. सलाइयों को बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
  3. साफ हाथ से बुनाई करें।
  4. ऊन को बैग में रखें जिससे गंदी न हो पाए।
  5. बुनाई अच्छी रोशनी में करें।
  6. स्वेटर बार्डर, गले व मुडढे के बार्डर में 11 या 12 नंबर की सलाई का ही प्रयोग करें।
  7. बार्डर के फंदे दोहरी ऊन से डालें।


Discussion

No Comment Found