1.

ऊर्जा का महत्त्व क्या है? ऊर्जा के व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक स्रोतों में अन्तर कीजिए।

Answer»

ऊर्जा का महत्त्व

आर्थिक आधारित संरचना का बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण संघटक ऊर्जा है। किसी राष्ट्र की विकास प्रक्रिया में ऊर्जा का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है, साथ ही यह उद्योगों के लिए भी अनिवार्य है। आज ऊर्जा का कृषि और उससे सम्बन्धित क्षेत्रों जैसे खाद, कीटनाशक और कृषि उपकरणों के उत्पादन और यातायात; में उपयोग भारी स्तर पर हो रही है। इस प्रकार प्रत्येक गतिविधि को सम्पन्न करने हेतु ऊर्जा आवश्यक है। ऊर्जा के उपभोग स्तर से सामाजिक एवं आर्थिक संवृद्धि निर्धारित होती है।

आधारव्यावसायिक ऊर्जागैर-व्यावसायिक ऊर्जा
1घटक  कोयला, बिजली, प्राकृतिक गैस व पेट्रोलियम पदार्थ।।ईंधन की लकड़ी, पशु व कृषि अपशिष्ट।
2प्रयोग  मुख्यतः वाणिज्यिक व औद्योगिक उद्देश्यों के लिए।मुख्यतः घरेलू तथा उपभोग उद्देश्यों के लिए।
3प्रकृति वाणिज्यिक ऊर्जा वाली वस्तुओं का कीमत होती है है और इन वस्तुओं की प्राप्त हो जाती हैं।ये सामान्यतः ग्रामवासियों को नि:शुल्क प्राप्त हो जाती हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions